
भिवंडी पालिका की ओर से अमृत कलश यात्रा तथा भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 और स्वच्छता पखवाड़ा उपक्रम
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 22, 2023
- 504 views
भिवंडी।। केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के तहत अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंर्तगत "मेरी मिट्टी मेरा देश" उपक्रम अंर्तगत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह कलश यात्रा प्रभाग समिति क्रमांक पांच के म्हाडा कॉलोनी स्थित आरोग्य केंद्र से शुरू होकर,जीत हॉस्पिटल, कोलेकर चौक, आरोही बंगला, गोकुल नगर रानी सती मंदिर क्षेत्र,कोलेकर चौक से शिवाजी चौक होते हुए पालिका के भंडारगृह,रामदूत बिल्डिंग होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर समापन हुआ। इस कलश यात्रा में स्कूल के शिक्षको ने पारंपरिक पोशाक पहनकर और फेटा पहनकर अमृत कलश यात्रा में सहभागी हुए थे। वही पर पारंपरिक वाद्ययंत्र सनाई बजाकर इस अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की गई। इसके आलावा एनसीसी, एन.एस.एस.विद्यार्थी, महिला बजट गट के प्रतिनिधि, सब्जी विक्रेता संघों के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। सड़क मार्ग के दोनों ओर के स्थानीय नागरिकों ने अपने-अपने घरों से कलश में मिट्टी डालकर अमृत कलश यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा इस राष्ट्रीय पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर किसी को अपने शहर की मिट्टी प्यारी होती है। शहर से एकत्र की गई मिट्टी का उपयोग राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका तैयार करने में किया जाएगा। मिट्टी की संकल्पना से राष्ट्रीय एकता प्राप्त होगी। साथ ही इस कलश यात्रा में भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 और केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान उपक्रम का भी संचालन किया गया। इस दरमियान पालिका के अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके ने अपील की कि अमृत कलश यात्रा मार्ग की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाने, स्वच्छता के प्रति जनजागरण, कचरे का वर्गीकरण, प्लास्टिक का उपयोग न करने प्रत्येक नागरिक को शहर की सफाई के लिए दिन में दो घंटे का समय देना चाहिए। नागरिक भिवंडी शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए काम करने वालों को भी सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर पर्यावरण की सुरक्षा और पर्यावरण के लिए पौधे लगाने की हरित शपथ भी दिलाई गी।
इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके की उपस्थिति में सभी नागरिकों को पंचप्राण शपथ दिलाई गई। वही पर इस कलश यात्रा में मनपा उपायुक्त दीपक झिंजाड, उपायुक्त प्रणाली घोगे, सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बुशरा सैय्यद, चुनाव विभाग के सहायक आयुक्त नितिन पाटिल, प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त फैसल तातली, सोमनाथ सोष्टे,राजेंद्र वर्लीकर, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, समाज कल्याण विभाग प्रमुख स्नेहल पुण्यार्थी, पर्यावरण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी,एलबीटी विभाग प्रमुख समीर झावरे, माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रमुख सुनील झलके, प्राथमिक शिक्षा विभाग प्रमुख रमेश थोरात, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख जितेंद्र हेडाव, स्वच्छता विभाग प्रमुख जे.एम.सोनवणे, उद्यान अधीक्षक नीलेश संख्खे, अग्निशमन विभाग प्रमुख राजेश पवार आदि अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
रिपोर्टर