रोड़ की स्ट्रीट लाईट की मरम्मत व नये स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर परिसर में सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंबों की स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण जहां पर चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है वही पर गल्ली के सड़कों पर हुए गड्ढे व खुले चैंबर में गिर कर लोग घायल हो रहे है। इसी तरह रहमतपुरा कबिस्तान में बिजली के खंबों पर लगी अनेक स्ट्रीट लाइटें बंद है जिसके कारण कबिस्तान में शव दफन क्रिया के समय अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया एकता वादी के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष महबूब बाशा शेख के नेतृत्व में एक शिष्ट्रमंडल पालिका आयुक्त से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया तथा निवेदन पत्र देकर अजय होटल के पीछे, रहमतपुरा कबिस्तान परिसर की खराब पड़ी स्ट्रीट लाईट की मरम्मत करने और नयीं स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग किया है। निवेदन पत्र के नुसार वार्ड क्रमांक 11 रहमतपुरा कबिस्तान, शांतिनगर, गायत्रीनगर ,नूरी नगर, शांतिनगर स्लम बस्ती क्षेत्र है। इस क्षेत्र की अधिकांश सड़कें उबड़ खबड़ और टूट चुकी है। यही नहीं नालिया व चेंबर खुले हुए है। स्ट्रीट लाईट बंद होने के बच्चे सहित बूढ़े चेंबर व नालियों में गिरकर घायल हो रहे है। वही पर कबिस्तान में लगी अधिकांश स्ट्रीट लाईट बंद है। जिसके कारण क्रब खोदने सहित शव दफन क्रिया में समस्याएं आती रही है। बिजली के खंबों पर लगी स्ट्रीट लाईट की मरम्मत करने की मांग आरपीआई ( एकतावादी) के भिवंडी शहर अध्यक्ष महबूब बाशा शेख ने किया है। इस अवसर पर पार्टी के कार्याध्यक्ष सुरेश म्हस्के, महासचिव नितीन तांबे आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट