भदोही जिले में ईद उल मिलाद का जश्न शांतिपूर्वक संपन्न

भदोही !! भदोही जिले में ईद उल मिलाद का जश्न मुस्लिम समुदाय द्वारा शांतिपूर्वक मनाया गया

भदोही जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद उल  मिलाद का जश्न काफी शांतिपूर्वक द्वारा मनाया गया जिले के नगर पालिका में जितने भी सड़के थी वह मुस्लिम समुदाय से उनके गाजे बाजे डीजे से पटी हुई थी काफी तादात में लोग इस जश्न का आनंद ले रहे थे पुलिस महकमा भी काफी तादात में उनकी देखरेख में मौजूद थे  प्रशासन काफी मस्तैद था कि कोई कहीं से अनहोनी या कोई घटना ना हो जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन काफी सत्रकता बनए हुऐ थे समाचार लिखने तक किसी भी अपरिय घटना का कोई समाचार नहीं था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट