
सेना के सम्मान में नगर में निकली तिरंगा यात्रा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 19, 2025
- 251 views
तलेन । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसी वीरता और पराक्रम को सलाम करते हुए भारतीय सेना के सम्मान में एवं एकता व अखंडता का परिचय देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक मंच के तत्वाधान में आज सोमवार को तिरंगा यात्रा नगर में निकाली गई। तिरंगा यात्रा नगर के बस स्टैंड से प्रारंभ हुई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई गुजरी । इस तिरंगा यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए भारत माता की जय , वंदेमातरम् के जय घोष करते हुए चल रहे थे । तिरंगा यात्रा में बरसते पानी के बीच भी लोगों को उत्साह कम नहीं हुआ । तिरंगा यात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पहुंची जहां पर रिटायर्ड फौजी सुनील यादव का संक्षिप्त उद्बोधन हुआ तत्पश्चात तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। इस तिरंगा यात्रा में सेवानिवृत्ति फौजी, नगर के वरिष्ठजन, आसपास क्षेत्र के ग्रामीणजन,व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं नगर परिषद कर्मचारी गण शामिल रहे।
रिपोर्टर