अवैध निर्माण पर भिवंडी महानगरपालिका की सख्त कार्रवाई

इंजिनियर इरफान मोमिन सहित कुल 6 के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी महानगरपालिका ने शहर के नागांव क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इंजीनियर इरफान मोमिन सहित कुल 6 लोगों पर केस दर्ज कराया है। यह कार्रवाई प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त मकसूम अहमद मुमताज शेख द्वारा की गई है जानकारी के अनुसार, नागांव के मकान नंबर 1527 पर बिना अनुमति के इमारत का निर्माण किया जा रहा था। जब पालिका को इसकी शिकायत मिली, तो जांच के बाद शांतिनगर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र प्रादेशिक नगररचना अधिनियम 1966 की धारा 52 के तहत मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त मकसूम अहमद मुमताज अहमद शेख को उक्त अवैध निर्माण की शिकायत प्राप्त हुई थी। जमीन मालिक व बिल्डर भिवंडी न्यायालय से स्टे लेकर अवैध निर्माण को जारी रखा था। पुलिस ने इस मामले में नागांव के जिया कंपाउड निवासी जिया अहमद मोहम्मद इस्हाक मोमिन, अनवर अहमद मोहम्मद इस्हाक मोमिन, श्रीमती अफसरी जिया अहमद मोमिन, श्रीमती निखा़न अनवर मोमिन, श्रीमती सोहराबानो बिलाल अहमद मोमिन और इंजिनियर इरफान मोमिन के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, आरोपियों भिवंडी महानगरपालिका की मंजूरी के बिना निर्माण कार्य शुरू किया था, जो कि महाराष्ट्र नगररचना अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध है। इस मामले की जांच जारी है।  सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने जानकारी दी कि नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे सभी अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच फिलहाल जारी है और आगे और भी दोषियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट