
आर्थिक संकट में डूबी महानगर पालिका, लेकिन अधिकारियों को चाहिए एसी की हवा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2025
- 482 views
RTI से 184 अवैध एसी का खुलासा
भिवंडी। भिवंडी-निज़ामपुर शहर महानगरपालिका में शासकीय आदेशों की अवहेलना कर 184 से अधिक एयर कंडीशनर (एसी) लगाए जाने का मामला सामने आया है। यह जानकारी सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता महासंघ के सदस्य करीम अंसारी द्वारा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर सामने आई है।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 मई 2022 को जारी आदेश के अनुसार, केवल S-30 वेतनमान (₹1,44,200 से ₹2,18,200) या उससे ऊपर वेतन पाने वाले अधिकारियों को ही कार्यालयों में एसी की सुविधा दिए जाने की अनुमति है। इसके बावजूद भिवंडी महापालिका में उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षक, वरिष्ठ लिपिक, लिपिक,टंकलेखक जैसे पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के कक्षों में भी एसी लगाए गए हैं। अंसारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में बने नए मुख्यालय भवन के अलावा प्रभाग समिति एक से पांच कार्यालय, पुराना मुख्यालय इमारत और विभिन्न विभागों में कुल 184 से अधिक एसी लगे हुए हैं। जो पूरी तरह शासनादेश के नियम के विपरीत है। इस संबंध में अंसारी ने महापालिका आयुक्त और ठाणे जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि जब महापालिका आर्थिक तंगी से जूझ रही है और नागरिकों की बुनियादी समस्याएं अब भी अनसुलझी हैं, तब करदाताओं के पैसों से अवैध रूप से एसी लगाना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह जनधन का दुरुपयोग भी है। उन्होंने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि करदाताओं के पैसों की बर्बादी पर लगाम लगाई जा सके और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
रिपोर्टर