
एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 23, 2025
- 29 views
रोहतास।42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के तत्वाधान में गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी जमुहार में चल रहे कंबाइंड अनुवल ट्रेनिंग कैंप सीoएoटीoसीo ll के आज तीसरा दिन काटो को भिन्न-भिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया जैसे कि ड्रिल पहचान खेलकूद नृत्य गायन पेंटिंग सामान्य ज्ञान ऑप्टिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ फायरिंग की भी प्रशिक्षण कराई जा रही है उसके बाद सासाराम सदर हॉस्पिटल से आए हुए डॉo राकेश कुमार के द्वारा हेल्थ एवं हाइजीन के बारे में विस्तार से बताया गया । जिसे कैडेट अपने जीवन में इसका उपयोग कर सकते है इस कैंप को सुचारू रूप से चलने में लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार , लेफ्टिनेंट डॉक्टर मयंक कुमार राय , लेफ्टिनेंट अतिबला सिंह , थर्ड ऑफिसर माला सिन्हा , सूबेदार मेजर उमेश कुमार , सूबेदार अवधेश कुमार , संजय कुमार , नायब सूबेदार परसा राम , जीoसीoएo लक्ष्मी कुमारी बीoसीoएo रौशन सिंह अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार के साथ साथ 712 कैडेटों ने भाग लिया।
रिपोर्टर