
घायल सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान एम्स में मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 23, 2025
- 73 views
परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
रोहतास। जिले के चेनारी प्रखंड के सेमरी निवासी कपिलमुनि पासवान के बड़े बेटे दिलीप पासवान जो सीआरपीएफ के 196 वीं बटालियन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात थे। नौ अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से वे घायल हो गए थे बताया जा रहा है कि दिलीप पासवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान प्रेशर IED आईईडी पर पैर आने से धमाका हुआ था
विस्फोट में कांस्टेबल दिलीप कुमार पासवान (डॉग हैंडलर) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके दोनों पैर और दायां हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। और एयर एंबुलेंस से उन्हें बेहतर इलाज हेतु दिल्ली एम्स रेफर किया गया था जहां कुछ दिन ईलाज होने के दैरान मंगलवार के रात में करीब एक बजे हॉस्पिटल में हीं दम तोड़ दिए। बता दे कि कपिल मुनी पासवान के तीन लड़के थे जिसमें सबसे बड़े लड़के दिलीप पासवान थे और दो है जिनका नाम महावीर पासवान, राकेश पासवान (मोहर) है। मृतक सीआरपीएफ जवान दिलीप पासवान के दो लड़के और एक लड़की है। छोटा लड़का अनमोल पासवान उम्र 10 वर्ष, रजनीश रंजन पासवान उम्र 13 वर्ष, बेटी संध्या कुमारी उम्र 11 वर्ष है अब इन तीनों पर से बाप का साया
हमेशा हमेशा के लिए उठ चुका है। शहीद सीआरपीएफ जवान दिलीप पासवान का 2017 में नौकरी लगा था एवं पहली ज्वाइनिंग मोकामा में किए थे। उनका शादी 2012 में कैमूर जिला के भभुआ प्रखंड के पियां में हुआ था एवं उनकी पत्नी का नाम अनिता देवी है। घायल सीआरपीएफ जवान दिलीप पासवान की मौत की खबर सुनकर सेमरी गांव में मातम का माहौल है एवं शहीद के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद सीआरपीएफ जवान दिलीप पासवान की पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सेमरी में कल पहुंचने की संभावना है और वहीं पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रिपोर्टर