समानता की अधिकारों की मांगों से घबराई केंद्र सरकार, पुलिस से करा रही गुंडागर्दी- रविंद्र जठेरी

दिल्ली ।। अलीपुर थाना क्षेत्र के बूढ़पुर में  समानता की अधिकारों की मांगों के लिए बैठे अनशनरत राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र जठेरी द्वारा, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया,दथ समानता के अधिकारों की मांगों से घबराई केंद्र सरकार, पुलिस से करा रही है गुंडागर्दी। आपको बताते चलें, कि एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण की मौजूदा जनविरोधी व्यवस्था (एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस आदि) को खत्म करने, तथा देश में हर गरीब व्यक्ति व परिवार को केवल और केवल जरूरी आर्थिक मदद के रूप में संरक्षण सुविधा का लाभ सुनिश्चित करने की, मांग को लेकर राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र जठरी का आमरण अनशन बुढपुर में पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। उनके द्वारा सन 2019 में आरक्षण विस्तार रोकने को लेकर 17 नंबर 2019 से 5 फरवरी 2020 तक दिल्ली के रामलीला मैदान में 81 दिनों तक आवरण अनशन किया गया था। उस समय केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा मांगों पर कार्यवाही के संदर्भ में लिखित आश्वासन देकर अनशन को समाप्त करवाया था। लेकिन मांगों पर आज तक अमल कार्यवाही नहीं हुई, जिस कारण दोबारा से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में अनशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया की 02 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर आमरण-अनशन शुरू हुआ, तो देर शाम पुलिस ने सत्याग्रहीयों को बस में बैठाकर बुढ़पुर छोड़ा। अब 02 अक्टूबर शाम से बुढ़पुर में अनशन लगातार जारी है। उन्होंने बताया की अलीपुर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन स्थल पर प्रतिरोध लगे बैनर पोस्टर 2:30 बजे फाड़कर साथ ले जाने, तथा अनशनरत सत्याग्रहियों को तुरंत स्थान छोड़कर जंतर मंतर या कहीं अन्यत्र चले जाने का हिदायत दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि यहां के लोकल पुलिस को कोई ऐतराज या समस्या है, तो लोकल पुलिस अपने अनुसार तय व सुरक्षित स्थान पर छोड़ दें, हम वहीं आमरण-अनशन आंदोलन को जारी रख लेंगे। बाकी रात की घटना बारे आयुक्त पुलिस व अन्य को भी मेल भेजकर अवगत करवाते हुए अलीपुर/जंतर-मंतर/राजघाट/रामलीला मैदान /दिल्ली में अन्यत्र सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की है। अंततः उनके द्वारा कहा गया कि हमारे अनशन से केंद्र सरकार घबरा गई है, इसीलिए पुलिस से गुंडागर्दी करवा रही है। जिससे कि हम डरने वाले नहीं हैं। और मत मरते दम तक समानता के अधिकारों की मांग करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि आरक्षण विरोधी तमाम संगठनों के साथ आरक्षण विरोधी देशभक्त मित्रों का सहयोग अतुलनीय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट