कल्याण पूर्व में मामूली विवाद में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या

कल्याण ।। कल्याण पूर्व खड़ेगोलवली परिसर में शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते एक दोस्त द्वारा सोते हुए दोस्त का चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या करने की घटना सामने आई है। 

बताते चले कि कल्याण पूर्व के खड़ेगोलवली परिसर में स्थित एक चप्पल के कारखाने में अनिल यादव और उसका दोस्त हीरालाल निषाद साथ मे काम करते हैं। दोनों अपने अन्य साथियों के साथ उसी फैक्ट्री के गोदाम में रहते हैं। सोमवार की रात अनिल यादव और हीरालाल निषाद शराब पी रहे थे उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और अनिल ने हीरालाल के चेहरे पर पानी फेंक दिया । जिससे हीरालाल का पारा आसमान को छू गया रात्रि में जब अनिल सो रहा था तो हीरालाल उसके पास आया और चार्जर का तार लेकर उसका गला दबा दिया उसने तब तक उसका गला दबाए रखा जब तक कि अनिल के प्राण नही निकल गए । सुबह जब वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने अनिल को मृत अवस्था मे देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी । कोलसेवाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुच अनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड में हीरालाल निषाद का हाथ है । तत्काल पुलिस ने हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाई प्रारंभ कर दिया ।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट