क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित लोनियापट्टी से वाया बिशुनपुर, पटैला-पट्टीनरेंद्रपुर के नव निर्माण मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम शुक्रवार को

विधायक रमेश सिंह  देंगे क्षेत्र को बड़ी सौगात 


शाहगंज।तहसील क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित लोनियापट्टी से वाया बिशुनपुर, पटैला-पट्टीनरेंद्रपुर के नव निर्माण मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम शुक्रवार को सुनिश्चित है। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। लंबे समय से क्षेत्र और आम जनमानस की मांग थी जिसको विधायक पूरी करेंगे। शाहगंज तहसील, खुटहन, सुइथाकला  मुख्यालय और  लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली  ये सड़कें अत्यंत व्यस्ततम मार्गों में से हैं। छात्र-छात्राओं,आम राहगीरों तथा पूरे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी  असुविधा  का सामना करना पड़ता था। आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती थी  । सबसे ज्यादा समस्या बरसात के दिनों में होती थी जब बाजार की मुख्य सड़क दरिया में तब्दील हो जाती थी तो आवागमन बाधित हो जाता था।विधायक क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे जिससे पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा।पटैला  बाजार की सब्जी मंडी सुदूर तक प्रसिद्ध है जो लोगों को रोजगार प्रदान करती है । लोग यहां से सब्जियां खरीद कर अपनी रोजी-रोटी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं इससे रोजगार, शिक्षा  और आवागमन को बढ़ावा मिलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट