महिला होमगार्ड की पिटाई करने वाला गिरफ्तार

कल्याण : लोकल के महिला डब्बे में घुसने से रोकने पर एक महिला होमगार्ड की युवक ने पिटाई कर दी और फरार हो गया था इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।

बताते चले की गुरुवार की रात्रि महिला होमगार्ड नीरजा मुकादम की ड्यूटी फर्स्ट क्लास बोगी में थी । इस समय वसींद रेलवे स्टेशन पर एक युवक फर्स्ट क्लास के बोगी में चढ़ने लगा तो होमगार्ड महिला नीरजा ने उसे चढ़ाने से मना किया और नीचे उतार दिया परंतु वह युवक दूसरे गेट से ट्रेन में चढ़ गया । यह देख होमगार्ड नीरजा ने उसके पास जाकर उसे महिला डब्बे से नीचे उतरने को कहा बस इसी बात पर युवक ने महिला होमगार्ड की पिटाई शुरू कर दी । हैरत की बात तो यह है कि उस समय ट्रेन के डब्बे में अन्य महिला यात्री भी थी, परंतु किसी ने आगे बढ़कर इसका विरोध नहीं किया । घटना के पश्चात युवक फरार हो गया हालांकि होमगार्ड नीरजा ने इस बाबत रेलवे पुलिस स्टेशन में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई, परंतु जैसे ही इसकी जानकारी आसनगांव आरपीएफ प्रभारी और कल्याण जीआरपी को मिली । उन्होंने तत्काल आरोपी की खोज में शुरू कर दी आखिरकार 24 घंटे के भीतर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने के मार्गदर्शन में कल्याण रेलवे पुलिस की टीम ने फरार आरोपी मारुति अत्राम को गिरफ्तार कर लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट