मामूली विवाद में जमकर कर चले लात घुसे

3 नामजद व चार अज्ञात कुल 7 लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर के कल्याण रोड़ स्थित लकड़ा मार्केट में हुए मामूली विवाद में जमकर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। शहर पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद एवं चार अज्ञात लोग कुल 7 लोगों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। किन्तु अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक सुशांत लाड अपने पिता हरिश्चंद्र लाड को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जा रहे थे। लकड़ा मार्केट स्थित मार्कडेय मंदिर के पास एक ओला कर ने इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसको लेकर दोनों में मामूली विवाद हो रहा था। इस दरम्यान लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी भीड़ में मौजूद सिराज चौधरी, बबलू खान, इन्सान खान तथा चार अन्य साथीदार बिना कारण ही हरिश्चंद्र लाड के साथ धक्कामुक्की करते हुए उनकी मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इस घटना का विडियो बना रहे हेमंत महादेव धुरी का भी मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर फोड़ दिया गया। बाद में वह मोबाइल कोई उठा ले गया। इस दरम्यान सात से आठ लोगों ने धुरी का घेरकर कर धक्कामुक्की की। वही पर सिराज चौधरी ने लकड़ी के डंडे से हमला किया। गणेश नगर नाव्हीपाडा के रहने वाले हेंमत महादेव धुरी ने भिवंडी शहर पुलिस थाना में सिराज चौधरी, बबलू खान, इन्सान खान तथा चार अन्य साथीदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने भादवि की धारा 141,143, 146,147,149,324,323,427,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक स्वप्नील  भामरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट