भिवंडी पालिका की ओर से इंदिरा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका मुख्यालय के भूतल पर स्वं.इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। वही पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके ने स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में स्थित स्वं इंदिरा गांधी के अर्ध प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है।

स्वं इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके, उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक झिजाड़,उपायुक्त (जनसंपर्क) प्रणाली घोंगे, सहायक आयुक्त (प्रशासन) बालाराम जाधव, सहायक आयुक्त (चुनाव) नितिन पाटिल, प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त राजेन्द्र वर्लीकर, अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सुनील झलके आदि पालिका के अधिकारी व कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट