प्लांबर व साइजिग मालिक पर पानी चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के जलापूर्ति विभागीय अधिकारियों द्वारा पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू की है। इस मामले में जलापूर्ति विभाग के क्लर्क विराज भॊईर ने प्लांबर सहित एक साइजिग कंपनी मालिक के विरूद्ध शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पानी चोरी का मामला दर्ज होते ही साइजिग व डाइंग कंपनियों में हडकंप मचा हुआ है। भिवंडी पालिका के जलापूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता संदीप पटनावर को कुछ क्षेत्रों में काम दाब व कम मात्रा में पानी आने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके कारण उन्होंने पानी लाइनों की देखभाल व सुरक्षा  करने व पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक टीम का गठन किया है। बाला कंपाउड, शाह सुन्नी मस्जिद के पास सिमाब अंसारी नामक प्लांबर ने पालिका प्रशासन के जलापूर्ति विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए पालिका की सड़क की खुदाई कर जलवाहिनी में अवैध रूप से टाॅप मारकर कनेक्शन किया जिसकी जानकारी मिलने पर जलापूर्ति विभाग के क्लर्क विराज भोईर व उनकी टीम ने स्थल का दौरा किया और जिसकी जांच करने में प्लांबर द्वारा पालिका प्रशासन को 20, 880 रूपये का राजस्व नुकसान के साथ पानी चोरी करते हुए पाया। इसी तरह नारायण कंपाउड स्थित अतुल साइजिग के मालिक सतीश कुमार करण अपने आर्थिक फायदे ख़ातिर पालिका के सड़क की खुदाई कर प्रशासन को 50 हजार रूपये का आर्थिक नुकसान करते हुए स्थानीय छोटे नाले से पानी की सप्लाई लाइन डालकर रखी हुई थी। जिसके कारण नाले की सफाई में अड़चन होती थी और सफाई का काम बराबर ना होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। जलापूर्ति विभाग के क्लर्क विराज भोईर ने अतुल साइजिग कंपनी के मालिक सतीश कुमार करण के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों मामले में गुनाह दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट