ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

सास - नंनद के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के काल्हेर गांव पाइप लाइन रोड़ पर रहने वाली एक विवाहिता महिला ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर घर में ही फंसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसकी सास व नंनद के खिलाफ धारा 306,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने मुताबिक मृतक महिला स्नेहा सचिन चव्हाण अपनी सास व नंनद के साथ काल्हेर के पाइप लाइन रोड़ स्थित स्वामी नारायण इमारत, बी बी विंग के फ्लैट क्रमांक 407 में रहती थी। शादी के बाद से उसकी सास अंबुबाई हरिचंद्र चव्हाण व उसकी नंनद सविता केयूर चव्हाण ने बार बार गाली देती और ताना कसती रहती तथा अपमान करती। जिससे तंग आकर उसने कल सोमवार को रात्रि साढ़े 8 बजे के दरम्यान घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक संतोष कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट