एक लूट के साथ 6 चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में लूट, छिनौती, डकैती, चोरी व वाहन चोरी के मामलो में एक बार पुनः वृद्धि हुई है। जिसको लेकर नागरिकों में भय का वातावरण व्याप्त है। बुजुर्ग महिलाए व राहगीरों से खुलेआम सड़कों पर जहां चैन व मगलसूत्र की छिनौती हो रही है वही पर घरों व गोदामों में सेंधमारी कर अज्ञात चोर लाखों रूपये के सामान व नकदी चोरी करने में सफल हो रहे है। हालांकि स्थानीय पुलिस ऐसे मामलों में सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करती है। परन्तु बदमाशों पर कार्रवाई नहीं होती। जिसके कारण बदमाशों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसी क्रम में कल एक छिनौती सहित चोरी, सेंधमारी के 6 मामले दर्ज हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत पिंपलास गांव की रहने वाली दिपाली अल्पेश पाटिल मुंबई नासिक हाइवे स्थित पिंपलास फाटा पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ अज्ञात दो बदमाशों ने उनके गले से 40 हजार रूपये कीमत का मंगलसूत्र छीन कर नासिक की ओर भाग गये। इस घटना में वह मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर पड़ी जिससे उन्हें गंभीर चोट भी लगी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भिवंडी शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत पदमा नगर सब्जी मार्केट में स्थित श्री सरस्वती ट्रेडिंग कंपनी नामक राशन दुकान की खिड़की रात्रि में तोड़कर 18,500 रूपये कीमत के किराना सामान चोरी कर लिया है। दुकान के मालिक कल्याण सिंह अम्बा सिंह देवड़ा ने इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। दापोड़ा रोड़ के प्रेरणा इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स स्थित नीरज नारायण राव कुरेकर के वेयर हाउस में अज्ञात चोर ने गोदाम की पीछे की दीवार में होलकर 8 लाख रूपये कीमत के ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग काॅपर आयल चोरी कर लिया है। वलपाडा गांव के पारसनाथ कंपाउड स्थित राहुल हनुमान माली के गोदाम का पतरा अज्ञात चोर ने तोड़ कर गोदाम में प्रवेश किया और चार नग एल्यूमिनियम केबल रोल चोरी कर लिया है। जिसकी बाजार कीमत 3,39,882 रूपये है। समी हबीब सय्यद ने अपनी 25 हजार रूपये कीमत की होंडा एक्टिवा कशेली के चामुंडा कंपाउड में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। वाहन चोरी की एक अन्य घटना में रोशनबाग, नालापार के रहने वाले जुबेर अहमद अब्दुल कलाम चौधरी ने अपनी 5 लाख रूपये कीमत की टाटा कंपनी की टेंपों ओवली गांव के पारस नाथ कंपाउड में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस सीमा क्षेत्र अंर्तगत किदवई नगर तालाब के पास रहने वाली सबिना बानों मोहम्मद अशफाक अंसारी की बहन के मकान में इसी परिसर के रहने वाले कादीर अंसारी ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर सोने चांदी के गहने व नकदी कुल 28 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कादीर अंसारी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट