पत्रकार के इलाज के लिए बाल्या मामा की ओर से एक लाख की आर्थिक मदद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 15, 2023
- 437 views
भिवंडी।। शिवसेना शिंदे गट के भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने धर्मवीर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पत्रकार रवि शिंदे के चिकित्सा खर्च के लिए एक लाख रुपये रूपये की आर्थिक मदद की है म्हात्रे ने सोमवार को दिवाली के मौके पर भिवंडी महानगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष पत्रकार संजय भोईर को एक लाख रुपये की यह राशि सौंपी है। न्युज 18 लोकमत के पत्रकार शिंदे पिछले सात महीने से लकवा बीमारी से पीड़ित है और बिस्तर पर है। परिवार का एकमेव मुखिया होने के कारण उनके परिवार की वित्तीय स्थिति निराशाजनक है। जिसके कारण चिकित्सा खर्च उठाने में उनका परिवार भारी तनाव से गुजर रहा था।
पत्रकार रवि शिंदे ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से भिवंडी के कई सामाजिक और नागरिक मुद्दों पर हमेशा आवाज उठाई है।हालांकि वह पिछले सात महीनों से बीमारी से पीड़ित हैं। शिंदे की बीमारी का संज्ञान लेते हुए सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने दिवाली के मौके पर उनके परिवार और शिंदे के इलाज के खर्च के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। भिवंडी के सभी पत्रकारों ने सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के प्रति आभार व्यक्त किया। सुरेश म्हात्रे ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और पत्रकार हमेशा समाज का प्रतिनिधित्व करते है। इसलिए राजनेताओं को पहल करके उनकी समस्याओं में मदद करनी चाहिए और इसी भावना से मैंने आज पत्रकार शिंदे की मदद की है। भिवंडी महानगर पत्रकार के अध्यक्ष संजय भोईर, नितिन पंडित, शरद भसाले, पढ़रीनाथ कुभार, महेन्द्र सरोज, मोनिश गायकवाड़, अभिजीत हिरे आदि ने पत्रकार रवि शिंदे के निवास स्थान पर पहुँच कर एक लाख रूपये की राशि उनके परिवार को सुपुर्द किया है।
रिपोर्टर