दिल का दौरा पड़ने से युवा खिलाड़ी की मौत

एक सप्ताह पहले हुई थी शादी

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के कोनगांव के एक युवक क्रिकेट खेलने के दौरान तबीयत बिगड़ने से उसे निजी अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया था। किन्तु अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई है। मृत युवक गणेश रामदास पाटिल उम्र 27 वर्ष कोनगांव का निवासी है। वह रात में गांव के युवाओं के साथ कोनगांव के बॉक्स क्रिकेट मैदान में क्रिकेट खेलने गया था।खेलने के दौरान गणेश की तबीयत खराब हो गई, उसे तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। मृत युवक की आठ दिन पहले की शादी हुई थी। वही पर युवक की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट