जमीन विवाद के मामले में दोनों पक्षों के 23 लोगों पर केस दर्ज

पोखलन मशीन से तोड़ा पुराना मकान, एट्रोसिटी एक्ट के तहत भी हुआ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पिंपलास गांव स्थित  भूमि वर्ल्ड परिसर में जमीन के मालिकाना हक्क को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। इस मामले में कई लोग जख्मी भी हुए है। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। कोनगांव पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 नामजद सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने, दंगा भड़काने, भीड़ इकठ्ठा करने सहित एट्रोसिटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्राबाई सहदेव म्हात्रे का पुश्तैनी मकान नंबर 910 पिंपलास गांव के सर्वे नंबर 57/20 पर बना है। इसी मकान में वह पिछले कई वर्षों से सपरिवार रहती है। मकान के आसपास उनकी पुश्तैनी खेती की जमीन है। इस जमीन पर गाय पालन करती है। गोदाम परिसर होने के कारण इस क्षेत्र में विकास काम बहुत तेजी हो रहा है। म्हात्रे की पुश्तैनी जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रकाश पटेल, संदीप पटेल, रणजीत बाबरे से विवाद चल रहा है। दोपहर के समय चंद्राबाई म्हात्रे घर पर अकेली थी। तब उस समय प्रकाश पटेल, संदीप पटेल, रणजीत बाबरे और 10-15 लोगों ने उनके घर में घुसकर उन्हें लात घूसे से मारा और पोखलन मशीन लगाकर उनका पुराना मकान तोड़ दिया। यही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से लगाऐ गये सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया और पुश्तैनी जमीन में बाँधी गई गाय को पीट -पीट कर भगा दिया गया। कोनगांव पुलिस ने सभी के विरूद्ध गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

इसी तरह प्रकाश पटेल, संदीप पटेल के बांधकाम पर बेगारी मजदूर ने केस दर्ज कराया है कि सहदेव म्हात्रे, चंद्राबाई सहदेव म्हात्रे, दिपक सहदेव म्हात्रे, निलम दिपक म्हात्रे और नागेश सहदेव म्हात्रे ने बांधकाम पर आकर जाती सूचक गाली दी और काम बंद नहीं करने पर हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दी और जबरन काम बंद करवाकर वहां से भगा दिया। कोनगांव पुलिस ने मजदूर की शिकायत के आधार पर म्हात्रे परिवार के पांच लोगों पर एट्रोसिटी एक्ट सहित मारपीट करने, दंगा भड़काने, भीड़ इकठ्ठा करने आदि गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वाडकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट