पेंटर पर चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 20, 2023
- 231 views
भिवंडी।। शहर के न्यू कणेरी परिसर के समर्थ नगर स्थित सीताराम को. आॅ. हौ. सोसाइटी के एक फ्लैट की कलर के दौरान पेंटर द्वारा लाखों रूपये का आभूषण चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। फ्लैट से आभूषण व नकदी चोरी की जानकारी मिलने पर मकान मालिक ओमप्रकाश विश्वभर दयाल ने पेंटर धमेंद्र के खिलाफ भिवंडी शहर में चोरी की शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार 17 नवंबर को न्यू कणेरी के समर्थ नगर स्थित घर क्रमांक 334/बी-2के पहले मंजिल फ्लैट क्रमांक 3 के मालिक ओमप्रकाश शर्मा ने पेंटर धमेन्द्र को फ्लैट कलर करने के लिए चाबी दिया था। इस दरमियान दोपहर के समय पेंटर धमेंद्र ने आलमारी में रखा 1 लाख साढ़े 7 हजार कीमत के आभूषण व नकदी चोरी कर लिया है। शहर पुलिस ने शिकायत के बाद पेंटर धमेंद्र के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कोलते कर रहे है।
रिपोर्टर