"आयुक्त हटाओं भिवंडी बचाओ" नारे से गूंजा राकांपा का आन्दोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 20, 2023
- 384 views
कई सामाजिक संस्थानों ने दिया समर्थन
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका मुख्यालय के सामने भिवंडी राकांपा सेवादल पदाधिकारियों द्वारा "आयुक्त हटाओं भिवंडी बचाओ" स्वच्छ भिवंडी हरित भिवंडी को लेकर एक दिवसीय आंदोलन किया गया। पूरे दिन चले इस आन्दोलन में शहर के कई सामाजिक संस्थाऐ सहित अनेक जागरूक नागरिकों ने आन्दोलन का समर्थन किया। वही पर पूरे दिन "आयुक्त हटाओं भिवंडी बचाओं" जैसे अनेक नारों से पालिका मुख्यालय का मुख्य द्वार लाउडस्पीकर की आवाज़ से गूंजता रहा।
गौरतलब हो कि पालिका प्रशासन में फैले भष्ट्राचार, खस्ताहाल सड़कें, बिगड़ी अर्थव्यवस्था जैसे अनेक मुद्दों के तहत पालिका मुख्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर राकांपा सेवा दल ( अजित दादा गट) के भिवंडी शहर अध्यक्ष देवानंद गौड के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया। इस आन्दोलन में शेलार ग्राम पंचायत के सरपंच किरण चेन्नै,रिपब्लिकन लेबर फंड के युनियन के पदाधिकारी संतोष चव्हाण, चंद्रकांत सोनवणे, लक्ष्मण आर गायकवाड़ आदि ने समर्थन देते हुए आन्दोलन में सहभागी हुए थे। आन्दोलन कारियों ने भिवंडी प्रांत अधिकारी व भिवंडी पालिका आयुक्त को निवेदन पत्र देकर सड़कों पर हुए गड्ढे की मरम्मत करने, अनाधिकृत बांधकाम रोकने, धोकादायक स्कूल भवन तोड़ने, अनाधिकृत स्कूल बंद करने, बालबाडी शुरू करने, मंदिरों के सामने बेंच लगाने, वाहनों के लिए पाकिंग की व्यवस्था करने आदि की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर देवानंद गौड, राकांपा के वरिष्ठ नेता राजेश चव्हाण, एडवोकेट किरण चेन्नै, समाजिक कार्यकर्ता संतोष राय आदि भारी संख्या में पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर