
अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम पर दुकानदारों ने किया हमला जेसीपी मशीन पर पथराव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 21, 2023
- 622 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र के अधिकांश सड़कों पर बड़े पैमाने पर फेरीवालों का अतिक्रमण रहता है। जिसके कारण यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। पालिका के विद्यमान आयुक्त अजय वैद्य ने अतिक्रमण हटाने, सड़कें व फुटपाथ खाली व साफ सफाई करवाने के लिए सभी सहायक आयुक्तों को निर्देश जारी किये है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमवार सोष्टे व उनकी अतिक्रमण टीम ने कामतघर परिसर में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने हमला करने तथा जेसीबी को नुकसान पहुंचाने की घटना घटित हुई है।
सौभाग्य से इस घटना में कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है और इस घटना के बाद पालिका की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय नागरिकों की मदद से भिवंडी शहर पुलिस ने हमलावरों में से एक राहुल सिंह किशोर सिंह पवार को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाध्या डालने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करने की प्रकिया शुरू है। वही पर सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने कहा की अतिक्रमण हटाने का कार्य पूर्व भांति अब तेज गति के साथ किया जायेगा। इस कार्रवाई से पदमा नगर, कामतघर, अंजूर फाटा आदि परिसर में हाथ गाडियों व फुटपाथ विक्रेता में खलबली मची हुई है।
रिपोर्टर