
पालिका के जलापूर्ति विभाग ने पानी चोरी का कराया मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 21, 2023
- 348 views
डाइंग -सांइजिग कम्पनियों में करता था टैंकरों से पानी की सप्लाई
भिवंडी।। पालिका क्षेत्र अंर्तगत अवैध रूप से चलाई जा रही डाइंग - साइजिग कंपनियों में धागा व कपड़ा कलर करने के लिए भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल होता रहा है। ऐसे कंपनियों को पानी सप्लाई करने के लिए शहर में अनेक पानी माफिय सक्रिय है। कुछ माफिया तो बाकायदें कुंआ खोदकर रखा है। हालांकि इनका यह कुंआ समुद्र से कम नहीं है। जितना पानी निकालों उतना डबल पानी फिर कुऐ में आ जाता है। तालाब, हैडपंप सब पानी के स्रोत सूख जाते है परन्तु पानी माफियों का कुंआ कभी सूखता नहीं है। पालिका के जलापूर्ति विभाग ने एक ऐसे पानी माफिया पर कार्रवाई कर केस दर्ज कराया है जो पीने की पानी का पाइप लाइन डाल कर पहले कुंआ में पानी भरता था फिर वही पानी टैंकरों की मदद से डाइंग साइजिग कंपनियों में बिक्री करता था।
गौरतलब हो भिवंडी पालिका के विद्यमान आयुक्त अजय वैद्य ने पानी चोरी रोकने, चोरों पर केस दाखिल करने और अवैध नल कनेक्शन खंडित करने के लिए जलापूर्ति विभाग में एक अलग से टीम का गठन किया है। टीम प्रमुख विराज भोईर के नेतृत्व में नफीस मोमीन, अरफात खान, शादाब बिच्चू, संतोष भोईर, लक्ष्मण गायकवाड़ आदि ने नागांव, सलामत पुरा में पानी चोरी कर रहे सोहेल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके साथ साथ विराज भोईर ने शांतिनगर पुलिस थाना में पानी चोरी करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस भी दर्ज कराया है। एफ आई आर के अनुसार सोहेल अंसारी ने पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति ना लेकर पालिका के चेंबर का नुकसान करते हुए निजी पाइप लाइन के सहारे पालिका का पानी चोरी कर एक निजी कुंए में पानी स्टोर करता था और वही पानी टैंकरों के माध्यम से डाइंग साइजिग कंपनियों में बिक्री करता था। सोहेल अंसारी ने लगभग पालिका प्रशासन को अभी तक 30 हजार रूपये का नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 427,432 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर