पूर्व के कई मामलों में संलिप्त फरार अपराधी को प्रशासन ने किया गिरफ्तार

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा ।। थाना प्रशासन द्वारा पूर्व के कई मामलों में संलिप्त फरार अपराधी को प्रशासन ने किया गिरफ्तार भेजा जेल। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय कुमार द्वारा बताया गया कि टॉप 10 में शामिल अपराधी थाना क्षेत्र के नसेज ग्राम वासी विनोद मुसहर पिता स्वर्गीय गिरजा मुसहर कोर्ट से स्थाई वारंट निर्गत होने के बाद 2016 से लगातार फरार चल रहा था। प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा था, पर अपराधी प्रशासन को चकमा देकर फरार हो जाता था। आरक्षी अधीक्षक के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी संजय कुमार, अपर थाना अध्यक्ष कुदरा विकास कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक कुदरा अक्षय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मोहनियां उदय कुमार, पुलिस निरीक्षक डी.आई.यू. शाखा कैमूर को सम्मिलित किया गया गठित टीम द्वारा छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। अपराधी कुदरा थाना कांड संख्या 42 /99 दिनांक 19.03. 1999 धारा 395, कुदरा थाना कांड संख्या 244/13 दिनांक 29.12.2013 धारा 441, 323, 379, 494, कुदरा थाना कांड संख्या 361/18 दिनांक 23.8.2018 धारा 30 ए बिहार संशोधित एवं उत्पाद अधिनियम, कुदरा थाना कांड संख्या 18/22 दिनांक 22.01. 2022 धारा 30 ए बिहार उत्पाद अधिनियम का आरोपी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट