
10 हजार रूपये रिश्वत मांगने के जुर्म में ग्राम सेवक पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 24, 2023
- 480 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के ग्रुप ग्राम पंचायत जु. नादुर्खी के ग्राम सेवक पर ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने 10 हजार रूपये रिश्वत मांगने के जुर्म में केस दर्ज कराया है। तालुका के जु.नादुर्खी के रहने वाली सुनंदा केणे ने ठाणे के एंटी करप्शन ब्यूरो में ग्राम सेवक के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराया था कि 26 जुलाई 2023 को जु. नादुर्खी ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक नारायण एकनाथ जाधव ने मकान बनाने के लिए बांधकाम परमीशन व मकान प्लान के नक्शे पर हस्ताक्षर करने के लिए 40 हजार रूपये रिश्वत मांगा था। जिससे तड़जोड़ कर 10 हजार रूपये में हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हुआ और वह 10 हजार रूपये भिवंडी पंचायत कार्यालय, जकात नाका पर स्थित प्रतिक्षा होटल पर लिया था। इस प्रकार की शिकायत सुनंदा केणे ने दर्ज करवाई थी। इसकी जांच कर चार महीने बाद यानी 23 नवंबर को ठाणे एंट्री करप्शन ब्यूरो विभाग के पुलिस निरीक्षक संतोष राजाराम अंबिके ने शांतिनगर पुलिस थाना में ग्राम सेवक नारायण एकनाथ जाधव के खिलाफ भष्ट्राचार प्रतिबंध अधिनियम 1988 के (संशोधन 26 जुलाई 2018 अन्वये) की धारा 8 के तहत केस दर्ज कराया है। इस मामले में अभी तक ग्रामसेवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच ठाणे के एंट्री करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक राजश्री शिंदे कर रही है।
रिपोर्टर