ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस ने महिला दलाल के खिलाफ कराया केस दर्ज

भिवंडी।। नासिक हाइवे पर बढ़ते बियरबार, डांस बार व लॉजिंग बोर्डिंग में दिनोंदिन जिस्मफरोशी के धंधे बढ रहे हैं। वही पर इन होटलों में वेटर के नाम पर अधिकांश महिलाएं देह व्यापार के अवैध धंधे में लिप्त है। इन महिलाओं को होटलों तक पहुंचाने के लिए बकायादे कई दलाल सक्रिय है। पुलिस आऐ दिन इन दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करती रही है। एक ऐसे ही मामले में अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध कक्ष के ठाणे गुन्हे शाखा पुलिस ने राजनोली गांव स्थित जनाबाई बिल्डिंग में, पश्चिम बंगाल  मुर्शिदाबाद जिले की रहने वाली मारिया बीबी बशीर शेख नामक महिला के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में पुलिस हवलदार वसंत हरि पांडव ने शिकायत दर्ज कराया है कि मारियाबीबी बशीर शेख महिलाओं को पैसे का लालच दिखाकर उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए ग्राहकों के पास भेजा करती थी और उससे मिलने वाले आर्थिक उत्पन्न में अपनी जीविका चलाती है। ठाणे गुन्हे शाखा पुलिस ने मारिया बीबी बशीर शेख को कल दोपहर 2 बजे के दरमियान सांई बाबा मंदिर के सामने जाल बिछाकर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दरमियान चार महिलाओं को इनके चंगुल से मुक्त करवाया गया है। शांतिनगर पुलिस ने महिला मारिया बीबी बशीर शेख के खिलाफ भादंवि की धारा 370(2), 370(3) सहित अनैतिक व्यापार ( प्रतिबंधित) अधिनियम सन 1956 के कलम 4, 5 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक घुगे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट