शहर के नये डीपी प्लान में शिकायतों की बौछार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2023
- 453 views
नागरिकों को नही पसन्द आया नया डीपी प्लान दर्ज करवाई 8634 आपत्तियां व सुझाव
भिवंडी।। भिवंडी शहर विकास के आगामी 20 वर्षों के लिए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने शासन के आदेशानुसार 12 अक्टूबर 2023 को नया प्रस्तावित प्रारूप प्लान ( DP प्लान) प्रकाशित करवाया था। इसके लिए शहर वासियों से सुझाव व आपत्तियां दर्ज करने के लिए आह्वान भी किया गया था। शहर के नये डीपी प्लान का मानचित्र पालिका मुख्यालय के तल मंजिला स्थित दीवार में लगाया गया है। हालांकि इस नये डीपी प्लान को अधिकांश नागरिकों ने नकारते हुए पालिका मुख्यालय में 8,634 आपत्तियां व सुझाव, शिकायत पत्र जमा किया है। नागरिकों ने इस नये डीपी प्लान को रद्द करने तथा वर्ष 2003 में जारी किये गये प्लान पर 50 प्रतिशत का काम पूरा करने की मांग की है। नागरिकों ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2003 में जारी हुआ डीपी प्लान पर अभी 5 प्रतिशत का काम पूरा नहीं किया गया है। हालांकि 2023 में जारी डीपी प्लान में सुझाव व आपत्तियों की सुनवाई के बाद ही शासन द्वारा नामित विशेषज्ञ अधिकारियों की टीम निर्णय लेगी।
डीपी 2023 संबंधित मिले तमाम सुझाव व आपत्तियों की सुनवाई शासन द्वारा गठित पांच सदस्यों वाली विशेषज्ञ कमेटी करेंगे। सुझाव व आपत्तियां दर्ज करवाने वाले नागरिकों को इस कमेटी के समक्ष जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित रहना पडे़गा। इसके लिए गठित कमेटी शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगी। यह प्रक्रिया लगभग दो से तीन महीने तक निरंतर शुरू रहेगी। इसके बाद कमेटी अपना निर्णय से सरकार को अवगत करवाएगी। विशेषज्ञ कमेटी की अनुशंसा पर सरकार डीपी प्लान 2023 को अंतिम मंजूरी प्रदान करेगी। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है विकास प्रारूप में आरक्षित की गई जमीन का आरक्षण रद्द करवाने और जमीन आरक्षण में डलवाने के नाम पर कई तथाकथित ठगबाज सक्रिय है। ऐसे ठगबाजों से नागरिकों को सावधानी बरतनी पड़ेगी अन्यथा उनके साथ धोखा हो सकता है। इन ठगबाजों की शिकायत मिलने पर पालिका प्रशासन उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए संकेत दिये है।
रिपोर्टर