
अनवर बुबेरे हॉल का निरीक्षण कर हॉल मरम्मत के लिए दिये निर्देश -- आयुक्त अजय वैद्य
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 02, 2023
- 504 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने निज़ामपुरा परिसर में अनवर बुबेरे सांस्कृतिक केंद्र का दौरा किया और प्रस्ताव सादर कर तत्काल मरम्मत करने के लिए पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है। बतादें कि शहर के पुराने सांस्कृतिक केंद्रों में से एक अनवर बुबेरे हाल का भी समावेश है। परन्तु जर्जर होने के कारण काफी दिनों से यह हाॅल बंद पड़ा है। जिसकी मरम्मत कर पुनः शुरू करने के मांग स्थानीय पूर्व नगरसेवक फराज बाबा बावुद्दीन ने आयुक्त अजय वैद्य से की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए आयुक्त वैद्य ने प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त राजेन्द्र वर्लीकर, कनिष्ठ अभियंता विनोद मते,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले के साथ दौरा कर इस हाॅल का निरीक्षण किया। इस दरम्यान स्थानीय पूर्व नगरसेवक फराज बाबा ने इस सांस्कृतिक केंद्र के बारे में पूरी जानकारी दी। जब भिवंडी नगर पालिका थी। तब. 2000 में इस हाॅल का निर्माण किया गया था। किन्तु दुर्भाग्यवश पिछले 22 वर्षों में हॉल की मरम्मत नही हुआ। हॉल की मरम्मत करने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी। आयुक्त ने कहा कि इस हाॅल की तत्काल मरम्मत होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए आदेश दिये है।
रिपोर्टर