राज्य एड्स उपक्रम अंर्तगत भिवंडी पालिका द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित

भिवंडी।। महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण संस्थान, मुंबई के अंतर्गत जिला एड्स रोकथाम और नियंत्रण विभाग, जिला सामान्य अस्पताल ठाणे की ओर से जिला सामान्य अस्पताल ठाणे में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। विश्व एड्स दिवस 2023-24 के अवसर पर भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका भिवंडी के शहरी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण के संस्था अंर्तगत एचआईवी और एड्स कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। जिला सामान्य अस्पताल में इस कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ.अशोक नांदापुरकर के शुभ हस्ते पुरस्कार प्रदान किया गया और यह पुरस्कार पालिका के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बुशरा सैय्यद ने स्वीकार किया है। जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण कक्ष को जिला सामान्य अस्पताल ठाणे की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक कैलास पवार, जिला क्षय रोग अधिकारी गीता खरात एवं अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने भी मुख्य चिकित्सा डॉक्टर बुशरा सैय्यद और सभी चिकित्सा स्वास्थ्य टीम को बधाई दी है और आगे इसी तरह अपने प्रयासों को जारी रखा जायेगा। ताकि हमारा भिवंडी शहर और देश एड्स मुक्त हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट