
मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 05, 2023
- 336 views
भिवंडी।। शहर व आसपास क्षेत्रों में एक बार फिर वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। लगातार हो रही वाहन चोरी से नागरिकों में अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। एक दिन में तीन वाहन चोरी होने की घटनाएं विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुई है। पुलिस के मुताबिक कामतघर की रहने वाले रूमीत शांतिलाल बीड ने अपनी 20 हजार रूपये कीमत की होंडा एक्टिवा रहते बिल्डिंग के नीचे पार्क किया था। एक्टिवा को अज्ञात चोर ने रात में चोरी कर लिया है। गणेश टाकिज पदमा नगर के रहने वाले रमेश लिंगय्या गंगुल की होंडा ड्रीम एक्टिवा को उनके बिल्डिंग के नीचे से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। आम पाडा के रहने वाले मोहम्मद समशेर आलम सत्तार अहमद आलम शेख की 25 हजार रूपये कीमत कॊ शाईन मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर कर लिया है। शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश ना लगने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है।
रिपोर्टर