तीनपत्ता व मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा

15 जुआरियों पर केस दर्ज

भिवंडी।। राज्य सरकार ने जुआ खेलने व खिलाने पर बैन लगाकर रखा है। इसके बावजूद भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। आऐ दिन लोकल पुलिस ऐसे जुआ अड्डे के खिलाफ कार्रवाई कर जुआरियों की घरपकड़ करती रही है। इसी क्रम में शहर पुलिस ने कल्याण रोड़ स्थित सुजय्या बार के बगल, वासु पंडित बिल्डिंग के ऊपर एक कमरें में तीनपत्ती जुआ खेल रहे ग्गारह लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 26,290 रूपये नकदी बरामद की है। वही पर शांतिनगर पुलिस ने चार लोगों को मटका जुआ खेलते हुए हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस थाना को गुप्त जानकारी मिली थी कि कल्याण रोड़ स्थित सुजय्या बार के बगल, वासु पंडित बिल्डिंग के ऊपर एक कमरें में तीन पत्ती जुआ शुरू है। जिसकी जानकारी मिलते ही शहर पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने तीन तारीख को शाम साढ़े सात बजे दरम्यान छापा मारा। इस दरमियान जावेद अख्तर महमूद अंसारी, छगन भास्कर साबले, अतिक उर रहेमान उताल्लाह खान, मोहम्मद सलीम हारून अंसारी, रियाजुद्दीन रिजवान खान,अब्दुल तस्लीम अब्दुल करीम शेख, सुनील ब्रह्मदत्त अग्रवाल, कुतुबुल्लाह छोटू चौधरी, दिनेश वेलजी शाह, शिवलाल पन्नालाल राठौड़ और मुबारक जम्मू खान को तीन पत्ता जुआर खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सिपाही शरद लक्ष्मण गोसावी की शिकायत पर पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 4,5 के तहस केस दर्ज की है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस ने गायत्रीनगर स्थित सागर होटल के पीछे गल्ली के मटका जुआ अड्डे पर छापेमारी कर कुरबान अली जमील अंसारी, सबरे आलम मोहम्मद इलियास खान, अफताब परवेज़ आलम अंसारी और दिलशाद जुम्मन मिर्झा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 2430 नकद व जुआ खेलने के साहित्य बरामद की है। पुलिस सिपाही रविद्र बारकु पाटिल की शिकायत पर चारों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदे के तहत केस दर्ज किया है।गिरफ्तार सभी जुआरियों को पुलिस ने सीआरपीसी 1973 के कलम 41(1)(अ) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक स्वप्निल भामरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट