तीन हुक्का पार्लर मालिकों के खिलाफ शहर पुलिस की कार्रवाई

सलीम मलवारी,अरविन्द वंजारे व अक्षय उर्फ घान्या पर केस दर्ज

भिवंडी।। शासन ने तंबाकू मिश्रित हुक्का पार्लर पर बैन लगाकर रखा है। पिछले माह भिवंडी के मुख्य हाइवे पर अनेक ढाबा मालिकों द्वारा ग्राहकों को हुक्का परोसे जाने की शिकायत पर ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने तालुका के तीनों पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ऐसे ढाबा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये थे। जो बिना परवाना ग्राहकों को हुक्का परोस रहे थे। जिसके कारण अधिकांश ढाबों पर अब हुक्का पूरी तरह से बंद हो चुका है। इसी क्रम में शहर पुलिस ने भिवंडी शहर के तीन हुक्का पार्लर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सलीम मलवारी,अरविन्द वंजारे व अक्षय उर्फ घान्या पर केस दर्ज किया है। वही पर पुलिस ने इनके पास से 4,100 रूपये का मुद्देमाल भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार सलीम मलवारी गोल्डन होटल के सामने नारायण कंपाउड, अरविंद वंजारे फुलेनगर -1 और अक्षय उर्फ घान्या कनेरी स्थित जरीमरी मंदिर के पास अवैध रूप से हुक्का पार्लर खोलकर ग्राहकों को तंबाकू मिश्रित हुक्का सप्लाई करने की शिकायत शहर पुलिस को प्राप्त हुई थी। इन हुक्का पार्लरों में हुक्का पीने वालों भी भीड़ लगती। शहर पुलिस ने पुलिस नाईक सचिन श्रीकांत कोली की शिकायत पर तीनों के खिलाफ सिगरेट और इतर तंबाकू उत्पादन व बिक्री के अनेक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट