
स्वं.परशुराम टावरे स्टेडियम बना मीना बाज़ार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 06, 2023
- 389 views
स्टेडियम में मेला की अनुमति से नागरिकों व खिलाड़ियों में नाराजगी
मेला आयोजकों पर लगा स्टेडियम का नाम बदलने का आरोप
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत स्व.परशुराम धोंडू टावरे स्टेडियम में पालिका प्रशासन द्वारा मीना बाज़ार व मेला लगाने की अनुमति देने से नागरिकों, खिलाड़ियों सहित खेल प्रेमियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। खासबात यह कि स्टेडियम का जहां नाम स्वर्गीय परशुराम धोंडू टावरे के नाम पर रखा गया है। वहीं मंगलवार को टावरे स्मृति दिन के अवसर पर मीना बाज़ार आयोजकों ंद्वारा इस स्टेडियम को धोबी तालाब स्टेडियम बताते हुए पूरे शहर में बैनर पोस्टर लगवा दिया गया। स्थानीय नेता व पूर्व नगरसेवक तथा विरोधी पक्ष नेता यशवंत जयराम टावरे ने पालिका आयुक्त अजय वैद्य को लिखित पत्र देकर मीना बाज़ार व मेला पर अपना विरोध जताया हैl
भिवंडी शहर महानगर पालिका के बांधकाम विभाग द्वारा बनाया गये इस स्टेडियम की सुरक्षा व रखरखाव संबंधी सदैव उपेक्षा की जाती रही है। स्टेडियम खस्ताहाल होने के साथ साथ दर्शक गलियारा शराबियों व जुआरियों का अड्डा बन चुका है। साफ सफाई ना होने से चारों तरफ गंदगी फैली रहती है। इस गंदगी से दुर्गंध निकलती है। शहर के युवा खिलाड़ियों के लिए पालिका प्रशासन द्वारा कोई साधन व सुविधा प्रदान नहीं की जाती है। जिसके कारण खिलाड़ियों में सदैव पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना रहता है। पालिका प्रशासन ने अपनी आर्थिक उत्पन्न के ख़ातिर इस स्टेडियम को मेला व मीना बाज़ार लगाने के लिए 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक यानी पांच दिनों के लिए भाड़े से दे दिया है। स्टेडियम के मैदान में झूला और खाने पीने के स्टाॅल के साथ महिलाओ के लिए मीना बाज़ार की दुकानें लगाने का काम शुरू है। पालिका कर्मचारियों की माने तो यह मीना बाज़ार बाली नामक किसी व्यक्ति के नाम पर परमीशन दिया गया है। हालांकि शहर के लोग पूछ रहे हैं कि पालिका प्रशासन ने खेल मैदान पर मेला व मीना बाज़ार लगाने की अनुमति कैसे दे दी है।
रिपोर्टर