
मोबाइल की लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 06, 2023
- 382 views
भिवंडी। हाइवे पर प्रवासियों से मोबाइल छीनने व जबरन लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। नारपोली पुलिस ऐसे बदमाशो पर कार्रवाई करने के पुलिस की गश्त बढ़ा दी है। दापोड़ा - मानकोनी रोड़ पर मोबाइल छीनने वाले एक बदमाश को नागरिकों ने पकड़कर नारपोली पुलिस के हवाले किया है। पुलिस के मुताबिक मुंबई के रहने वाले वाजिद अली अब्बास अली अंसारी का मोबाइल फोन कल शाम को मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने छीन लिया था तथा एक घंटे बाद एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर भागने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को नागरिकों ने पकड़ लिया। जब इसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से अंसारी का छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मुकेश कुमार श्रीराजू भारती कामत घर का निवासी है। पुलिस ने इसके पास से 55 हजार रूपये कीमत के दो मोबाइल फोन बरामद किया है। वाजिद अली अंसारी की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने मुकेश कुमार भारती सहित उसके अन्य एक साथी के खिलाफ मोबाइल चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रणजीत बालुंके कर रहे है।
रिपोर्टर