बरसठी में दबंगो ने पेट्रोल पंप मैनेजर को धमकाया

बरसठी ।। बॉटल में पेट्रोल देने से मना करने पर दबंगो द्वारा पंप के मैनेजर व बीच बचाव के लिए आये उसके चाचा के साथ गाली गलौच करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है । संबंधित मामले में पंप मैनेजर ने बरसठी थाना में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया है ।

बताते चले कि बरसठी बाजार के श्री दुर्गावती आटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर ऋषभ चौबे मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हैं । रविवार को दोपहर 1.40 मिनट के करीब वे पंप पर नोजल मैन(पेट्रोल देने का कार्य) का काम कर रहे थे तभी पंप पर ग्राम धनीपुर निवासी दिनेश सिंह का भतीजा पेट्रोल लेने के लिए आया । उसने ऋषभ से एक बॉटल में 100 रुपये का पेट्रोल देने को कहा, ऋषभ ने उसे बॉटल में पेट्रोल देने से मना कर दिया । इसी बात पर दिनेश सिंह का भतीजा गुस्से में आग बबूला हो गया उसने ऋषभ के साथ गाली गलौच करते हुए अपने कुछ साथी को फोन कर पंप पर बुलाया । कुछ समय के बाद खुद दिनेश सिंह अपने साथी प्रज्वल सिंह व अन्य एक के साथ पंप पर आ धमका और मुझ पर तीनों हावी होने लगे यह देख मेरे चाचा सदानंद बीच बचाव के लिए हमारे मध्य में आ गए । उन चारों ने ऋषभ के साथ उसके चाचा को भी गालियां दिया और पास में पड़े एक बास के डंडे को उठाकर उनको मारने के लिए दौड़ाया । तब ऋषभ ने शोर मचाया जिसे सुनकर कई लोग वहा पर एकत्रित हो गए लोगो को इकठ्ठा होते देख उक्त चारो वहा से भाग निकले । ऋषभ ने अपने साथ घटी घटना की शिकायत बरसठी पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है । थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र मामले की विस्तृत छानबीन कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट