उल्हासनगर में रासन की दुकान में कालाबाजारी

उल्हासनगर (अरविंद मिश्रा) - उल्हासनगर के कैम्प 4 में स्थित राशन दुकान क्रमांक 40 द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में संबंधित राशन दुकान के मालिक के खिलाफ विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया गया है ।                      बता दें कि राशनिंग अधिकारी एस एन होनमाने के पास उल्हासनगर कैंप 4 स्थित दुकान क्रमांक 40 फ़ तक्षशिला कंझयू को.आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड संस्था द्वारा नागरिकों को चावल, गेहूं, शक्कर और मिट्टी का तेल ना दिए जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके आधार पर सहायक राशनिंग अधिकारी राजेश सोनार ने उक्त दुकान पर छापेमारी की इस छापेमारी के दौरान उन्होंने दुकान में कालाबाजारी किए जाने का खुलासा करते हुए बताया कि दुकान में 63,606 कीमत का सामान पढ़ा हुआ है जो कि गरीबों को बांटा नहीं गया इस मामले में संबंधित अधिकारी ने सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में राशन दुकान के मालिक विशाल गुप्ता के खिलाफ विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में कालाबाजारी किए जाने का मामला दर्ज करा दिया संबंधित मामले की विस्तृत छानबीन पुलिस उपनिरीक्षक सेलके कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट