
20 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार भेजे गए जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 17, 2023
- 122 views
जिला संवाददाता चंद्र भूषण तिवारी
भगवानपुर(कैमूर) ।। थाना प्रशासन द्वारा 20 लीटर देसी महुआ वाली शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गया गिरफ्तार भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद के द्वारा बताया गया की थाना प्रशासन द्वारा शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिस क्रम में शनिवार की देर शाम अपर थानाध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की संध्या गश्ती दल मातर गांव के निकट से गुजर रहा था कि दो व्यक्ति प्रशासन की गाड़ी को देखते ही छुपने लगे, जिन्हें देखकर प्रशासन को शक हुआ प्रशासन द्वारा दोनों व्यक्तियों का घेराव करके जब समीप पहुंच कर जांच किया गया तो उनके पास से 20 लीटर देशी महुआ वाली शराब बरामद किया गया। जिसके जुर्म में दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें रविवार को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मातर गांव निवासी श्याम बिहारी केवट के पुत्र कुन्दन कुमार तथा गुजरात राज्य अंतर्गत कच्छ जिला क्षेत्र के अंजार गांव निवासी पुरूषोत्तम कुमार के पुत्र रितेश कुमार बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर