गुप्त सूचना पर तीन हीरोइन धन्धेंबाज को किया गया गिरफ्तार

कैमूर ।। भभुआं थाना प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एकता चौक के दक्षिणी साइड मुन्नी सिंह की गली में तीन व्यक्ति घूम-घूमकर हेरोईन की बिक्री कर रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर भभुआ थाना के थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव द्वारा विधिवत छापेमारी किया गया। जिसमें तीन व्यक्ति  विकास कुमार गोंड उर्फ विलायती पे० अनिल प्रसाद गोंड सा०-भभुआ वार्ड न0-11, राजकेसरी पे०-बसंत केसरी भभुआ वार्ड न0-18, एवं  चाँद सिद्दकी, पे०-नुरूददीन सिदद्की, ग्राम-भभुआ वार्ड न0-15 को हेरोईन बेचते हुये पकड़ा गया। उक्त तीनों के पास से कुल 29 पुड़िया हेरोईन जैसा मादक पदार्थ तथा 4500रु कैश बरामद किया गया। हेरोईन बेचने के आरोप में उक्त तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर हेरोईन को विधिवत जब्त किया गया। इस संबंध में भभुआ थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट