ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर,एक की मौत,दूसरा घायल

भिवंडी।। भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित स्वं. बालासाहब उड़ान पुल पर ओवरटेक करने के चक्कर में तेजगति से आ रही वैगन आर कार ने सामने से आ रही एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया।पुलिस ने फरार कार चालक पर दुर्घटना की जिम्मेदारी का केस दर्जकर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया है।

शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तापसी ने बताया कि भिवंडी में डीटीडीसी कुरियर में काम करने वाले चेतन धबड़े (23) व साईनाथ पावसे (33)दिनभर काम करने के बाद एक्टिवा द्वारा कल्याण जा रहे थे। बुधवार की रात 8.30 बजे बालासाहब उड़ान पुल द्वारा उक्त दोनों जैसे ही अरिहंत सिटी के सामने पहुंचे।कल्याण की तरफ से तेजगति से आ रही एम एच 43 बी एन नंबर की नियम कानून को ताक पर रखकर तेजगति वैगन आर कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक्टिवा को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना के बाद एक्टिवा सवारों को न तो कार चालक ने अस्पताल पहुंचाया और नही इसकी सूचना पुलिस को दी और फरार हो गया। जिसके गंभीर से रूप से चोट लगाने के कारण अस्पताल पहुंचे। जहां साईनाथ की मौत हो गई। जबकि घायल चेतन की शिकायत पर पुलिस ने फरार कार चालक पर आईपीसी व मोटर वाहन कायदा कालम के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उक्त पुल पर आए दिन इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट