
चार लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2023
- 392 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास गांवों में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर छापेमारी जारी रखी है। इसके बावजूद बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी के नये नयें मामले उजागर हो रहे है। इसी क्रम में कंपनी के सहा.व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलू गणपुरपू की टीम ने पिरानी पाडा, बाबला कंपाउड मकान नंबर 246/1 में छापामार कर बिजली उपभोक्ता जहीदा मोहम्मद फैयाज अंसारी व आरिफ मोहम्मद रियाज अंसारी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों ने आपसी सांठगाठ कर पिछले एक वर्ष में बिजली के फ्यूज सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर 5598 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,02,655 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह एक अन्य चोरी की घटना में नारपोली रोड़ साठे नगर में घर क्रमांक 4483 के मालिक लक्ष्मण मारूती अंधुरे और परमेश्वर लक्ष्मण अंधुरे द्वारा स्वत: के आर्थिक फायदे हेतु टोरेंट के सिंटेक्स बाॅक्स में अवैध कनेक्शन करके पिछले एक वर्ष में 4383 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 68,565 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने चारों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2023 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।
रिपोर्टर