
ढाबा पर चल रहा था हुक्का पार्लर ढाबा मैनेजर सहित वेटर गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2023
- 689 views
भिवंडी।। ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने भिवंडी ग्रामीण व हाइवे पर संचालित ढाबों पर ग्राहकों को हुक्का परोसने पर ढाबा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चेतावनी जारी की है। जिसके कारण अधिकांश ढाबों पर हुक्का परोसना पूरी तरह से बंद हो चुका है। वही पर शहर पुलिस व ग्रामीण पुलिस भी ढाबों पर नजरें बनाकर रखा हुआ है। इसके बावजूद कुछ ढाबा मालिकों द्वारा चोरी छिपके आज भी ग्राहकों को हुक्का परोसा रहे है। नारपोली पुलिस ने एक ऐसे ही ढाबा पर हुक्का परोस रहे ढाबा मैनेजर व वेटर को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कलवा पुलिस थाना में पुलिस हवलदार के पद पर कार्यरत दादासाहेब सिद्दराम दोरकर ने शिकायत दर्ज कराया है कि मुंबई - नासिक हाइवे पर स्थित हाइवेदिवे गांव में कस्बा ढाबा के मैनेजर सय्यद मीर लुकमान, आकीब मेराज अहमद और वेटर इरशाद इब्राहिम शेख, गुड्डन अली तहेबान अली अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर बिना परवाना हुक्का पार्लर चलाकर तंबाकू फ्लेवर मिश्रित हुक्का ग्राहकों को परोस रहे है।नारपोली पुलिस ने चारों के खिलाफ सिगरेट व इतर तंबाकू उत्पादन के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे हैं।
रिपोर्टर