
10 अवैध होंडिंग मालिकों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 29, 2023
- 424 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत पालिका आयुक्त अजय वैद्य के आदेशानुसार अतिक्रमण निष्कासित करने और युद्ध स्तर पर सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाने का अभियान चलाया जा रहा है। वही पर शहर की मुख्य सड़के, चौराहे, नुक्कड़ के बिजली खंबे और पेड़ों पर अवैध रूप से होंडिंग लगाकर शहर को कुरूप बनाने वालों के खिलाफ प्रभाग स्तर पर कार्रवाई शुरू है। ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में केस दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक एक के प्रभारी सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने अपने परिक्षेत्र में दौरा कर अवैध रूप से लगे होंडिंग के खिलाफ कार्रवाई की। अजमत शेख नामक व्यक्ति ने बिना अनुमति लिये खंडू पाडा रोड़ बाबा होटल के पास,न्यू मेट्रो होटल के सामने पेड़ पर और भिवंडी बस एसटी बस डिपों के सामने श्मशान भूमि के बाॅल कंपाउड से लगे स्ट्रीट लाईट के खंबे पर न्यू बाइक लेने पर लक्की ड्राॅ कूपन फ्री मोटर्स क्लब की तरफ से प्रचार व प्रसार के लिए होंडिंग लगाया थ।
इस प्रभाग के बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने अवैध रूप से लगे होंडिंग के खिलाफ कार्रवाई कर जब्त कर लिया है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से होंडिंग लगा कर शहर की सुन्दरता व पालिका को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले एजाज अहमद, उस्मान मोमीन, शेख वाहिद, नुर मोहम्मद, मोहसीद मोमीन, लाल मोहम्मद और विजय के खिलाफ भोईरवाडा पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है। उक्त लोगों ने टावरे स्टेडियम के पास, नवीन गौरीपाडा, घर नंबर 345 के सामने, गोल्डन होटल के सामने, न्यू टावरे कंपाउड,काकू बाई चाल के पास, नेशनल होटल के बगल, वंदना होटल के सामने अवैध रूप लगी होंडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। इस प्रभाग के बीट निरीक्षक अमोल वारघडे ने उक्त सभी अवैध होंडिंग को जब्त कर लिया है।
रिपोर्टर