
पालिका को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे दो डाइंग कंपनी के मालिकों पर केस दर्ज 2,20,685 रूपये का आर्थिक नुकसान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 02, 2024
- 394 views
शंकर डाइंग कंपनी के मालिक राहुल केडिया व मैनेजर भवानी चौधरी और कैलाश डाइंग कंपनी के मालिक श्याम केडिया व मैनेजर आलम खान पर FIR
भिवंडी।। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत होटल, कपड़ा डाइंग कंपनी मालिकों द्वारा पालिका की मुख्य जलवाहिनी में छेद कर भारी मात्रा में पेयजल चोरी करने व कई क्षेत्रों में कम दाब तथा कम मात्रा में पानी आने की शिकायतें पालिका प्रशासन के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य को मिल रही थी। नागरिकों की इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जलापूर्ति विभाग के प्रभारी अभियंता संदीप पटनावर के नेतृत्व में जल वाहिनियों की सुरक्षा करने, पानी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सात सदस्यों वाली टीम का गठन किया और पथक प्रमुख के रूप में क्लर्क विराज भोईर को जिम्मेदारी सौंपी है। पथक प्रमुख विराज भोईर अपने टीम के नफीस मोमीन, अरफात खान,शादाब बिंचू,संतोष भोईर, रत्नदीप भालेराव तथा लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ पालिका के जलवाहिनी का निरीक्षण कर पानी चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में फौजदारी के तहत केस दर्ज करवा रहे है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक 4 के नारपोली गांव में स्थित शंकर कपड़ा डाइंग कंपनी की जांच की। इस दरमियान कंपनी मालिक राहुल केडिया व मैनेजर भवानी चौधरी ने पालिका के डामरीकरण सड़क और आरसीसी सड़क की खुदाई कर नुकसान पहुंचाया। यही नहीं पालिका के सार्वजनिक नाले में पाइप लाइन डालकर नाले को जाम कर दिया था। जिसके कारण नाले का गंदा पानी सड़क से बहता रहता था। दोनों आपसी सांठगाठ कर पालिका के जलापूर्ति विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए पालिका को 1,09,885 रूपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया। जिसकी शिकायत पथक प्रमुख विराज भोईर ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। इसी तरह इसी परिसर में कैलाश कपड़ा डाइंग कंपनी के निरीक्षण के दौरान कंपनी के मालिक श्याम केडिया व मैनेजर आलम खान ने आपसी सांठगाठ कर पालिका के सड़क की खुदाई कर और नाले को नुकसान पहुंचाते हुए 1,10,800 रूपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया। नारपोली पुलिस ने दोनों डाइंग मालिकों के विरूद्ध भादंवि की धारा 432,431,427,270,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर