रहिवासियो ने कोणार्क मैंडोज के बिल्डर पर लगाया यह गंभीर आरोप

कब बिल्डर करेंगे वादा पूरा : रहिवासी

कल्याण ।। कल्याण के वरप गाँव परिसर में बिल्डर के द्वारा पास सोसायटी व इंटरनेशनल स्कूल तो बना दिया गया पर क्लब हाउस, सोसायटी रजिस्ट्रेशन, जॉगिंग ट्रैक, मैडिटेशन हॉल व अन्य आवश्यक सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नही कराए जाने से रहिवासी परेशान तो थे ही ऐसे में जेट हेल्थ केयर केमिकल कंपनी से निकलनेवाली जहरीली गैस ने लोगो का जीना दूभर कर रखा है जिससे परेशान होकर रहिवासियो द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत किया गया तो बिल्डर को नोटिस दे दिया गया । उस पर ठोस कार्यवाही नही किये जाने से नाराज रहिवासियो ने मंत्रालय के बाद न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की मंशा जाहिर की है ।
    
कल्याण मुरबाड रोड स्थित बरप गांव में सीमा हॉलिडे की जगह लेकर बिल्डर अल्पेश लालजीभाई पटेल औऱ उसके पार्टनर साथियों ने मिलकर अटलांटा लैण्डमार्क के माध्यम से कोणार्क मैंडोज के नाम से एक पॉश रहिवासी संकुल और इंटरनेशल स्कूल का निर्माण किया । फ्लैट की बिक्री के समय लोगो को बताया गया था कि यहा पर क्लब हाउस, सोसायटी रजिस्ट्रेशन, जॉगिंग ट्रैक, मैडिटेशन हॉल व अन्य आवश्यक सुविधाएं भी दी जाएगी । लोगो ने यह सारी सुविधाओ को देखते हुए फ्लैट खरीद लिया लेकिन आज तक उन्हें बताई गई सुविधाएं नही प्रदान की गई । संबंधित मामले में फ्लैट धारक और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय परहित चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष विशालकुमार गुप्ता व अन्य रहिवासियों ने पत्रकारों को बताया कि बिल्डर कंपनी अटलांटा लैण्डमार्क के मालिक अल्पेश लालजीभाई पटेल ने फ्लैट खरीदारों से क्लब हाउस के लिए करीब 8 करोड़ रूपया वसूला लेकिन क्लब नही बनाया उक्त रकम को अपने धंधे में स्तेमाल कर रहे है अभीतक सोसायटी रजिस्टर नही कराई गई हैं ।
विशाल गुप्ता एवं अन्य रहिवासियों ने  बताया कि बिल्डर ने वादा किया था कि उक्त परिसर में स्थित केमिकल कंपनी बिल्डिंग बनने तक दूसरी जगह स्थानांतरित हो जाएगी, लेकिन सालों गुजर गए कंपनी अभी तक उसी स्थान पर चालू हैं । कंपनी से निकलने वाले खतरनाक केमिकल्स, जहरीली गैस एवं प्रदूषण से युवा, बच्चे,बुजुर्ग सहित पास में स्थित इंटरनेशन स्कूल के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ता जा रहा हैं और विभिन्न तरह की परेशानियों का शिकार होना पड़ रहा हैं । रहिवासियों का आरोप है कि समस्याओं का समाधान नहीं कर बिल्डर द्वारा लोभ लालच देकर रहिवासियो में आपस मे फूट डालने एवं  गुटबाजी करने का भी प्रयास किया जा रहा हैं । इस संबंध में रहिवासियों ने हस्ताक्षर कर वकील द्वारा जिलाधिकारी और संबधित विभागों से शिकायत की हैं । रहिवासियो ने रेरा कानून के साथ ही भूखंड और निर्माण संबंधी नियमों का भी उलंघन करने का बिल्डर कंपनी पर आरोप लगाया हैं । इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर प्रांत अधिकारी एवं तहसीलदार से कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी हैं । कल्याण तहसील की नायब तहसीलदार सुषमा बांगड़ ने साइड का दौरा भी किया हैं, लेकिन कार्रवाई की जानकारी नही दी गई हैं । इस बारे में बिल्डर अल्पेश पटेल से उनके मोबाइल नबंर  970 2180250 पर फोन कर उनका पक्ष जानने के लिए बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि मैं गाड़ी चला रहा हूँ इस बारे में बाद में बात करता हूँ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट