विधायक पात्रता निर्णय के खिलाफ शिवसैनिकों ( उद्धव गट) ने विरोध प्रदर्शन किया

भिवंडी।। महाराष्ट्र की राजनीति में उलटफेर करने वाले सत्ता हस्तांतरण और विधायक अयोग्यता के फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के शिवसैनिकों द्वारा पुरे राज्य में कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में भिवंडी में भी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख व पूर्व विधायक रूपेश त्रेम्हा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक ने काला फीता बांधकर फैसले की निंदा की है। इसके आलावा महिला शिवसैनिकों ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की फोटो पर चप्पलो व लात मारकर तोड़-फोड़ किया है। इस अवसर पर भिवंडी शहर जिला प्रमुख मनोज गगे, शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल, उपजिला प्रमुख इरफान भूरे, हनुमान पाटिल, कृष्णा वाकडे, महादेव घाटाल, पूर्व शहर प्रमुख मोहन बल्लाल, सोन्या पाटिल, सुनील भगत, महिला उपजिला संघटिका कविता भगत, शहर महिला संघटिका वैशाली मेस्त्री , तालुका महिला संघटिका फशिताई पाटिल के साथ भिवंडी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई शिवसैनिक सहभागी हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट