ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

पति और सास-ससुर समेत 7 के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। विवाहित महिला ने पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मामला पिछले शुक्रवार रात 10 बजे का है। मृतका की पहचान कविता परिमल ठाकुर पत्नी परिमल एकनाथ ठाकुर के रूप में हुई है। मायका पिंपलगांव गांव में है। जैसे ही पुलिस को इस घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक कबिता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक कविता की शादी ठाकराचा पाडा कोनगांव के रहने वाले परिमल एकनाथ ठाकुर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले कोई भी कारण से ताना मारने, गाली गलौज करने तथा कई बार थप्पड़ मार कर कविता को परेशान करते थे। जिससे तंग आकर 6 जनवरी शुक्रवार को रात 10 बजे के करीब रहते घर के किचन में लगा लोहे की एंगल में ओढ़नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में कैलाश आत्माराम भोईर की शिकायत पर उसके पति परिमल एकनाथ ठाकुर, ससुर एकनाथ बालू ठाकुर, सासू केसर एकनाथ ठाकूर, देवर अलंकार एकनाथ ठाकुर, अर्चना अलंकार ठाकुर, नंनद अलका मोतीराम पाटिल और स्विटी उमेश चौधरी के खिलाफ धारा 306,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एन.एस. वाडकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट