12 जनवरी शुक्रवार से भिवंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा

सभी लाभार्थी लाभ उठाऐ ... आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी।। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार 12 जनवरी से भिवंडी शहर में आ रही है। इस यात्रा की शुरूआत सुबह 10 बजे फरहाल हाॅल से किया जायेगा और 12 जनवरी से 25 जनवरी के बीच शहर के 28 स्थानों पर विभिन्न शिविरों का आयोजन कर नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री पथ विक्रेता, आत्मनिर्भर निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई बस सेवा, अमृत योजना आदि विविध योजनाए शामिल हैं।  इन योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने और उनका लाभ दिलाने के लिए भारत संकल्प यात्रा अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाली वैन शहर में जगह-जगह घूमेगी और भिवंडी शहर के 28 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है। अगले 14 दिनों तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक वैन शहर में भ्रमण करते रहेगी। जिसमें मुख्य रूप से फरहान हॉल मिल्लत नगर, गरीब नवाज मैरिज हॉल, अवचित पाड़ा उर्दू स्कूल चविंद्रा, बुद्ध विहार रामनगर गायत्री नगर, सलाहुद्दीन अयूबी हाई स्कूल शांतिनगर, संपदा नाइक हॉल भादवड, टेमघर स्कूल सेकेंडरी स्कूल, दादासाहेब दांडेकर स्कूल, अप्सरा टॉकीज के खाली पड़ी जमीन पर, स्वयंसिद्धि कॉलेज, कल्याण रोड वारालदेवी मंगल कार्यालय, प्रेमताई सुरेश पाटिल ऑडिटोरियम जल आपूर्ति के पास, कामतघर, ताडाली स्कूल नंबर 42, ताडाली हनुमान मंदिर परिसर, प्रभाग समिति नंबर तीन पुराना कार्यालय, स्कूल नंबर 59, पद्मश्री अन्नासाहेब जाधव हाई स्कूल धामाणकर नाका, शाह मोहम्मद सामुदायिक हॉल परशुराम टावरे स्टेडियम: जयराम टावरे सामुदायिक हॉल नारपोली, अन्नाभाऊ साठे नगर, ओम प्रकाश अग्रवाल हाई स्कूल, नारपोली, मारुति मंदिर शिवाजीनगर अंजूर फाटा, मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल कनेरी, गावदेवी मंदिर कोम्बाडपाड़ा, अनवर बुबेरे हॉल निज़ामपुरा, म्हाडा कॉलोनी स्वास्थ्य केंद्र ,नारली  तालाब बंदर मोहल्ला और प.रा. विद्यालय में यह वैन घूमने वाली है। इस दौरान नागरिकों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया जाएगा। इस कैंप सेंटर में सरकारी योजनाओं के अलावा पीएम फंड, रजिस्ट्रेशन कैंप हेल्थ चेकअप कैंप, क्षय रोग जांच, आयुष्मान भारत कार्ड वितरण, पी.एम. उज्वला योजना के तहत पंजीकरण के साथ-साथ आधार कार्ड सुधार उन्नयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाने के लिए भिवंडी पालिका के आयुक्त अजय वैद्य की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिसमें उपायुक्त मुख्यालय दीपक जिंझाड को इस उपक्रम का समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत संकल्प यात्रा के तहत शहर में 28 स्थानों पर भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इन 28 स्थानों की संकल्प यात्रा की सूची भिवंडी महानगर पालिका की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।  मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने भिवंडी के सभी निवासियों से अपील की है कि सभी लाभार्थी केंद्र सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और इस संकल्प यात्रा को सफल बनाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट