पालिका कर्मचारियों की बज रही है मोबाइल की घंटियां

एक आवाज़ से सब डरें, तुम्हारी करवा दूंगा बदली !

पालिका में फिर चली बदली की एक्सप्रेस

भिवंडी।। पालिका कर्मचारियों में इन दिनों एक अनजान मोबाइल नंबर सबको परेशान करके रखा है। इस अनजान नंबर से फोन आने पर कर्मचारियों में डर समा जाता है। वही पर फोनकर्ता बकायदे शातिराना अंदाज में कहता है कि "तुम्हारी मैं ही बदली करवाया हूं अगर वापस बदली चाहते हो, तो आकर मिलों" इस मोबाइल नंबर की चर्चा पालिका सहित व राजनीतिक गलियारे में गूंज रही है। पालिका के जानकारों की माने इस नंबर की सांझे में आकर कुछ मनपा कर्मचारी मुंह मांगा पद पाकर जेल की भी हवा खा चुके है, तो कुछ अभी मलाई काट रहे है। एक पालिका अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इस अनजान नंबर से बार - बार फोन आने से उनकी दिल की धड़कने बढ़ जाती है जिससे उन्हें मानसिक, शारीरिक व आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ता है। 

बतादें कि पालिका में पिछले चार पांच महीने से लगातार कर्मचारियों को बदली कर उनको प्रभारी अधिकारी बनाया जा रहा है। इस बदली एक्सप्रेस की खेल में भारी भष्ट्राचार भी होने के इनकार नहीं किया जा सकता है। यही नहीं कुछ आसामजिक तत्व व चुनिंदा लोग इस खेल में शामिल है। ऐसे लोगों द्वारा बकायदे शातिराना आवाज में कर्मचारियों को बदली करवा देने की धमकी भरे काॅल किये जाते हैं। यही नहीं कर्मचारियों को मलाई वाले पदों पर बदली करवाने का प्रलोभन भी दिये जाते हैं। कुछ तो ऐसे कर्मचारियों जिनकी सुबह बदली की जाती है और देर शाम तक उनक बदली आदेश रद्द कर दिया जाता है। कर्मचारियों की कई संगठनों ने सेवा जेष्ठा की श्रेणी को देखते हुए कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी के रूप में बदली करने की मांग कर चुके हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट