
शराब के नशे में मशगूल हो युवती पर फब्तियां कसने का आरोपी पुलिस की गाड़ी देखते ही हुआ फरार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 14, 2024
- 405 views
मौके पर पहुंचे प्रशासन द्वारा अर्ध निर्मित देसी शराब लगभग 100 लीटर महुआ जावा को बरामद कर किया गया नष्ट
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे मे मशगूल हो शराबी द्वारा अभद्र फब्तियां कसने की शिकायत पर पहुंची थाना प्रशासन को देख आरोपी हुआ फरार, वही स्थल पर पहुंची थाना प्रशासन द्वारा अर्ध निर्मित देशी शराब लगभग 100 लीटर महुआ जावा बरामद कर किया गया नष्ट। आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार को देर शाम थाना प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से एक युवती द्वारा सूचना मिला की एक शराबी शराब के नशे में हो अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन की गाड़ी देखते ही शराबी फरार हो गया। शराबी को ढूंढने के क्रम में थाना प्रशासन द्वारा लगभग 100 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब महुआ जावा बरामद किया गया जिसे स्थल पर है विनष्ट किया गया।
रिपोर्टर